August 7, 2025 1:56 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
पंजाब

शहर के इस इलाके में युवक का रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला श’व, फैली सनसनी

भवानीगढ़ : स्थानीय शहर की रविदास कालोनी में आज सुबह एक युवक का शव उसके घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला। मृतक का शव घर के एक कमरे से बरामद हुआ, जो बेड पर रखी कुर्सी पर मृत अवस्था में बैठा हुआ था तथा उसके गले में बंधी रस्सी कमरे में लगे पंखे से बंधी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक गोबिंद दास उर्फ गग्गू (22) के पिता तरसेम दास बावा ने बताया कि वह गांव भट्टीवाल खुर्द स्थित एक डेरे में सेवादार है तथा डेरे में कोई समारोह होने के कारण दोनों पति-पत्नी भट्टीवाल खुर्द स्थित डेरे में ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गोबिंद दास रविदास कालोनी भवानीगढ़ में अपने मकान में अकेला रहता था और सोमवार रात को उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी लेकिन फिर उनके बेटे का फोन बंद आने लगा और जब आज सुबह उसका फोन नहीं लगा तो उन्होंने उसके एक दोस्त को फोन करके उससे बात करवाने के लिए कहा। जब उसके दोस्त ने उनके घर जाकर देखा तो उनके बेटे के गले में बंधी रस्सी कमरे में लगे पंखे से बंधी हुई थी और वह मृत अवस्था में बेड पर कुर्सी पर बैठा हुआ था।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला तो वह तुरंत अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आकर देखा तो जिस कमरे में उनके बेटे का शव पड़ा था वहां खाना व अन्य सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और कमरे के अंदर का शीशा व कमरे का दरवाजा दोनों टूटे हुए थे। उन्होंने आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि किसी ने उसकी हत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उनके घर के पास अन्य घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button