August 5, 2025 7:49 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

सास नहीं ‘सरहज’ के साथ भागा दामाद, शादी के एक महीने बाद ही पत्नी को छोड़ा; कहा- तुम्हारी भाभी ज्यादा अच्छी

उत्तर प्रदेश में सास और दमाद के भागने का केस काफी सुर्खियों में रहा. बेटी की शादी से एक हफ्ते पहले ही सास अपने दामाद को लेकर भाग गई थी. हालांकि बाद में दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया था. वहीं अब एकयुवक का अपनी सरहज पर दिल आ गया और वो उसे लेकर भाग गया. युवक ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. पीड़ित पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ये पूरा मामला गोण्डा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा.

बताया जा रहा कि जो युवक अपनी सरहज को लेकर फरार हुआ है, उसकी शादी हुए अभी सिर्फ एक ही महीना हुआ है. जानकारी के अनुसार, बीते महीने छह मई को युवक की शादी मोतीगंज थाना इलाके के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद पत्नी की विदाई के समय युवक की अपने सहरज से आंखें चार हो गईं और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. भागने की प्लानिंग सरहज ने बनाई.

नवविवाहिता ने थाने में दी तहरीर

इसके बाद सात जून को युवक अपनी सरहज को लेकर फरार हो गया. जानकारी होने पर नवविवाहिता ने धानेपुर थाने में तररीर दी, जिसमें उसने बताया कि पिछले महीने छह मई को उसकी शादी धानेपुर इलाके के एक गांव में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. शादी के बाद वो विदा होकर ससुराल आ गई. इसके बाद से उसके पति समेत अन्य ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने का ताना सुनाने लगे.

लगाए ये आरोप

नवविवाहिता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे अपशब्द कहे और मारपीट भी की. फिर 30 मई को ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा और मायके के पास के बाजार में लाकर छोड़ दिया. इसके बाद वो किसी तरह अपने मायके पहुंची और इलाज कराया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और उसकी भाभी के साथ कहीं फरार हो गया है.

उसने तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है. दोनों पक्षों को बुलाया गया था. दोनों पक्ष आपस में लेनदेन पर सहमत हुए हैं. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

Related Articles

Back to top button