पंजाब
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें… International Airport से 4 Flights रद्द

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे का असर अब पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर से कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। आज बुधवार व वीरवार की 4 फ्लाइट्स रद्द की गई है, जिनमें अमृतसर, लंदन व दिल्ली की शामिल हैं। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रद्द हुई फ्लाइट्स
- 18 जून अमृतसर से लंदन जाने वाली एयर इंडिया (AI169) की अंतरराष्ट्रीय उड़ान
- 18 जून लंदन से अमृतसर आने वाली फ्लाइट (AI170) रद्द
- आज रात 10.30 बजे दिल्ली से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली फ्लाइट
- 19 जून को तड़के 1:45 बजे अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (AI480)
इस तरह से अचानक फ्लाइट्स के रद्द होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते एयर इंडिया अपने यात्रियों को री-बुकिंग व रिफंड की सुविधाएं भी दे रही हैं। बता दें कि, 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट्स AI171 के साथ अहमदाबाद में हुए हादसे 241 लोग मारे गए थे।