मध्यप्रदेश
मुरैना: दूसरी जाति के युवक को दे बैठी दिल… दादा ने इज्जत की खातिर मार दी गोली

मध्य प्रदेश के मुरैना में ऑनर किलिंग की घटना हुई है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. यहां एक दादा ने समाज में अपनी इज्जत और नाक की खातिर अपनी पोती को ही मौत के घाट उतार दिया. दादा ने पोती को गोली मार दी क्योंकि वो एक युवक से प्रेम करती थी. युवक दूसरी जाति का था, इसलिए दादा ने अपनी पोती की जान ले ली.
इतना ही नहीं युवती की मौत के बाद आरोपी ने झूठी कहानी रची. उसने पुलिस को बताया कि ये हत्या जमीन विवाद में उसके विरोधी ने की. इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई खुल गई. ये पूरी घटना मुरैना के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवती की पहचान मलिश्का के रूप में हुई है.