July 2, 2025 6:56 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़

रथ यात्रा पर पुरी जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी.. छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

साल 2025 में 27 जून, शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ दिन है। हर साल ओडिशा के पुरी में धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित होता। बड़ी संख्या में भक्त रथ यात्रा में शमिल होने पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्ची खबर है। दरअसल, SECR ने रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

ट्रेन का शेड्यूल

बता दें कि, SECR  द्वारा गोंदिया से कटक और वापसी के लिए TOD (Train on Demand) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 फेरो में यात्रियों को रथयात्रा दर्शन के लिए सुविधा देगी।

  1. 08893 (गोंदिया से कटक) 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025
  2. 08894 (कटक से गोंदिया) 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

बता दें कि, गोंदिया से कटक के लिए ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ये ट्रेन 08894 नंबर के साथ कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान गोंदिया पहुंचेगी।

इस साल रथ यात्रा कब है?

इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 (शुक्रवार) को है।

रथ यात्रा कहां से कहां तक जाती है?

रथ यात्रा पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। वहां भगवान एक सप्ताह तक निवास करते हैं और फिर ‘बहुदा यात्रा’ के जरिए वापस लौटते हैं।

रथयात्रा के लिए SECR द्वारा कौन-सी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है?

SECR ने रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर गोंदिया से कटक और वापसी के लिए एक Train on Demand (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर है 08893/08894।

Train on Demand (TOD) का मतलब क्या है?

Train on Demand (TOD) का अर्थ है कि यह ट्रेन यात्रि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button