July 1, 2025 1:51 pm
ब्रेकिंग
इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद… कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी जुलाई में क्यों बढ़ता है शेयर बाजार, बीते 10 साल के आकड़ों से समझिए हकीकत WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर देवशयनी एकादशी व्रत में 90% लोग करते हैं यह गलती, जान लें नियम! काबिलियत पर उठ रहे हैं सवाल, आपको करने चाहिए ये काम, मिलेगी वाह-वाही
पंजाब

रात 12 बजे घटी सनसनीखेज वारदात, पति-पत्नी को कमरे में किया बंद और फिर….

गुरदासपुर : जिले में चोरी व लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसा मामला शहर के मान कौर सिंह रोड के नजदीक स्थित रंधावा कॉलोनी से सामने आया है। यहां पर बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बेहद बेखौफ अंदाज में घर की ग्रिल तोड़कर भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में सो रहे पति-पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और चुपचाप नकदी, कीमती गहने और विदेशी डालर लेकर फरार हो गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक हरजीत सिंह पुत्र अमर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। रात करीब 2:15 बजे जब वह उठे और बाहर निकलना चाहा, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने तुरंत पास ही रहने वाले अपने भाई को फोन करके सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सीढ़ियों वाला दरवाजा तोड़ा और अंदर आकर कमरे का दरवाजा खोला। हरजीत सिंह ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे वह बाथरूम गए थे, उस समय सबकुछ सामान्य था। इसके बाद ही यह चोरी की वारदात हुई। उन्होंने बताया कि चोर घर की बाहरी ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे 8 तोला सोना, लगभग 1 लाख रुपये नकद और 1000 न्यूज़ीलैंड डॉलर चोरी कर ले गए। उन्हें संदेह है कि यह चोरी रात 1 से 2 बजे के बीच हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि चोरों का कोई सुराग लगाया जा सके। हरजीत सिंह और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Related Articles

Back to top button