August 4, 2025 11:55 am
ब्रेकिंग
सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री इंग्लैंड को 33वीं बार ऐसे हराओ… टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट के 5वें दिन जीत का प्लान बड़ा सिंपल है! किसके दम पर अचानक रूस को धमकाने लगे जेलेंस्की, इस स्ट्रेटेजी से बढ़ाई पुतिन की टेंशन
दिल्ली/NCR

होटलों में बना रखा था ठिकाना… दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों पर ऐसे कसा शिकंजा

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दिल्ली कैंट में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं. पुलिस को लोकल लोगों से इनपुट मिले थे कि कुछ बांग्लादेशी लोग महिपालपुर इलाके में मौजूद हैं. महोम्मद रोहन ढाका बांग्लादेश, सुहेल अहमद मीरगंज बांग्लादेश, महोम्मद जुबराज खर्रा बांग्लादेश औरअबु केस ढाका, बांग्लादेश के रहने वाले हैं. इन सभी को FRRO की मदद से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा चुका है. यह सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, जबकि इन सभी का वीजा एक्सपायर हो चुका है. पुलिस से बचने के लिए यह सभी लोग अपनी पहचान को छिपाने के लिए होटलों मे भी रुके थे.

जब पुलिस को लोकल लोगों से यह इनपुट मिले कि ये होटलों मे भी ठहरे थे तो पुलिस टीम ने चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. जब इनके दस्तावेज खंगाले गए तो यह जानकारी मिली कि इन सभी का वीजा तो एक्सपायर हो चुका है और यह लोग इल्लीगल तरीके से दिल्ली में बसे हुए थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी ने बताया कि इन लोगों ने अपने इलाज के लिए भारत का वीजा लिया था. पुर्तगाल का वीजा भी इन्होनें प्राप्त किया था. दिल्ली में ये लोग कई होटलों में छिपकर रहे थे.

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की सेंटर जिला पुलिस ने भी अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की. सेंटर जिला पुलिस ने भी 6 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा. ये लोग पहचान छिपाकर दिल्ली में बसे हुए थे और चूड़ीवाला चांदनी महल इलाके मे छिपकर रह रहे थे. पुलिस ने इनके पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. ये डॉक्यूमेंट भारत के हैं. पुलिस ने लोकल इनपुट का इस्तोमाल करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चांदनी महल इलाके में रेड की. यह सभी एक ही घर से पकड़े गए हैं. पकड़े गए बांग्लादेशियों मे 2 बच्चें भी शामिल हैं. पकड़े गए लोगों में मरियम जशोर जिला बांग्लादेश, तुलतुल, जशोर जिला बांग्लादेश, शिवली जशोर जिला बांग्लादेश, अर्ज़ीना जशोर जिला बांग्लादेश हैं और 2 बच्चों के साथ- साथ महिला भी शामिल है.

किस रूट से भारत में ली थी एंट्री? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इन्होनें भारत में किस रूट से एंट्री ली थी इसके बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल करने में लगी है. इनकी मदद करने वालों के बारे में भी पुलिस खोजबीन कर रही है. इनके दिल्ली आने के बाद में किन-किन लोगों ने इनको मदद पहुंचाई और इनको दिल्ली में रहने के लिए शरण देने वाले कौन लोग हैं? इसकी तलाश भी की जा ही है. इसके बाद फिर FRRO की मदद से इन सभी को डिपोर्ट किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button