July 8, 2025 1:08 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
राजस्थान

कोटा: कमरे में फंदे पर लटका था बेटे का शव, 20 घंटे तक घरवालों को नहीं लगी भनक, कागज के 8 पन्ने सुलझाएंगे मौत की गुत्थी!

राजस्थान के कोटा शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक घर में पंखे से लटकती युवक की लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने सुसाइड किया है. घरवालों ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है. मौके से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जोकि आठ पन्नों का है.

यह दुखद घटना शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र से आई है. युवक का नाम दुष्यंत है और उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. दुष्यंत दो बहनों में इकलौता भाई था. मौके से मिले कथित सुसाइड नोट में जिक्र है कि कर्जदार दुष्यंत को परेशान कर रहे थे. सुसाइड नोट में 4 लोगों पर पैसे के लिए बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया गया है और चारों को दुष्यंत की मौत का जिम्मेदार बताया गया है. वहीं, पुलिस सुसाइड नोट में लिखी हैंडराइटिंग की जांच कराने की बात कर रही है.

क्या है मामला?

दुष्यंत ने गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने कमरे जाकर यह कदम उठया. जब वह कई घंटों तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद युवक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. परिजन ने बेटे को पंखे से लटका देखा तो उनके पैर तले जमीन निकल गई. बेटे को फंदे से लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा कि परिजनों को भी घटना की जानकारी करीब 20 घंटे बाद लगी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

पुलिस ने क्या कहा?

बोरखोड़ा थाना को एएसआई मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मृतक दुष्यंत अपने माता पिता के साथ रहता था. शुक्रवार को दुष्यंत जब कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों में खलबली मच गई. उन्होने कमरे के बाहर से गेट को खटखटा कर दुष्यंत से दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन गेट अंदर से बंद था और दुष्यंत का कोई जवाब नही आया. जिस पर परिजनों ने गेट को तोड़ दिया. गेट तोड़ने के पश्चात उन्होने देखा कि वह पंखे से लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुची पुलिस ने लागों से पुछताछ की और शव को पोश्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

क्या बोले घरवाले?

परिजन के मुताबिक, दुष्यंत ने सुसाइड से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा. उसने 4 लोगों के साथ पैसों के लेन देन के बारे में लिखा है. दुष्यंत के पिता ने कोटा निवासी नरेन्द्र नागर और रवि तिवारी, लाखेरी निवासी शंकरराय और रामभगत पर पैसों को लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि बेटे ने किसी से 5 लाख का कर्ज लिया था. जिसे वह ब्याज सहित लौटा चुका था. उसके बाद भी नरेन्द्र नागर और रवि उनके बेटे को परेशान करते थे और उसे ब्लैकमेल करते थे. उन्होने दुष्यंत से करीब 15-20 लाख वसूले. उन लोगों ने हमारी दुकान पर भी कब्जा कर लिया. जिसकी वजह से दुष्यंत मानसिक तनाव में रहता था. पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button