July 4, 2025 9:56 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी केस में एक और गिरफ्तारी, इसी ने की थी 3 दिन तक सोनम की मदद… विशाल को भी दिलवाया था फ्लैट

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब 6वीं गिरफ्तारी हुई है. शिलॉन्ग पुलिस ने कल रात प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है. ये वही ब्रोकर है, जिसने राजा हत्याकांड के एक आरोपी विशाल को किराए पर इंदौर के देवास नाका का फ्लैट दिया था. सरेंडर से पहले इसी फ्लैट में सोनम भी रही थी. सिलोम जेम्स को शिलॉन्ग पुलिस ने साक्ष्य छिपाने, नष्ट करने के मामले में केस का सह आरोपी बनाया है.

प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फ्लैट के गार्ड के साथ मिलकर उस बैग को गायब किया था, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपयों के साथ राजा के जेवर होने की बात कही थी. उधर, सोनम और राज को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह फ्लैट देवास-नाका में स्थित है. सोनम यहां 25 से लेकर 27 जून तक रही. आरोप है कि सोनम ने फ्लैट में प्रवेश के बाद अपने फोन और सिम कार्ड नष्ट कर दिए थे ताकि पुलिस ट्रैकिंग न कर सक. इसके अलावा पुलिस ने फ्लैट से केवल कुछ बर्तन और कपड़े बरामद किए, जबकि प्रमुख सबूत गायब दिखे.

शिलांग पुलिस टीम ने इंदौर में सोनम के घर, उसके भाई गोविंद के ऑफिस और फैक्ट्री का दौरा किया. दो घंटे से अधिक समय तक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. इस पूछताछ में फ्लैट में बिताए गए समय और सोनम की गतिविधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई. फिलहाल मामले में आगामी जांच जारी है, ताकि हत्या का असली मोटिव पता लगाया जा सके.

क्या है राजा हत्याकांड की कहानी?

11 मई को शादी के बाद राजा-सोनम 21 मई 2025 को इंदौर से मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को राजा की अकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने हत्या कर डाली. सोनम भी इस हत्याकांड में शामिल थी. और हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह था. हत्या के बाद सोनम आरोपियों के साथ भाग गई. उधर, सभी को लगा कि राजा और सोनम के साथ कोई अनहोनी हो गई है. फिर 2 जून को राजा की लाश मिली. पता चला उसकी हत्या की गई है. बाद में पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया. अभी सोनम, राज और तीनों आरोपी 13 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.

Related Articles

Back to top button