August 4, 2025 5:34 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
लाइफ स्टाइल

बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें

बारिश के दौरान मौसम ठंडा हो जाता है, लेकिन इसके बाद मौसम में दोबारा से उमस होने लगती है जो आपकी स्किन पर भी असर डालती है. बरसात के दौरान होने वाली नमी और गर्मी की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं. इस दौरान अगर स्किन केयर सही से न की जाए तो पिंपल्स, एक्ने, डलनेस हो जाती है. इस मौसम में चेहरा काफी जल्दी चिपचिपा होने लगता है और पोर्स बंद हो जाते हैं जो पिंपल-एक्ने के अलावा ब्लैकहेड्स और वाइट हैड्स की वजह भी बनते हैं. मानसून में स्किन फ्रेश दिखाई दे और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी न हो तो इसके लिए कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

बारिश के दौरान उन लोंगो की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिनकी त्वचा तैलीय होती है. ऐसे में एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है. इस मौसम में जहां कुछ फेस पैक आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं तो वहीं डेली रूटीन में भी आपको कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

अपने साथ रखें क्लीनिंग वाइप्स

मानसून में आपकी स्किन फ्रेश बनी रहे. इसके लिए चेहरे को क्लीन रखना बहुत जरूरी होता है. बार-बार फेस वॉश करने से स्किन रूखी हो जाती है, इसलिए अपने साथ ऐसी वाइप्स रखें जो चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट भी करें. इससे आप अपने चेहरे को बिना किसी झंझट के साफ कर सकते हैं. इससे धूल-मिट्टी क्लीन हो जाती है और पोर्स बंद होने की संभावना कम हो जाती है.

नाइट स्किन केयर न करें स्किप

डेली रूटीन की नाइट स्किन केयर को बिल्कुल भी स्किप न करें, डबल क्लींजिंग करने के साथ ही टोनर और मॉश्चराइजर अप्लाई करें. मेकअप को रिमूव किए बिना बिल्कुल भी न सोएं.

सनस्क्रीन करें अप्लाई

घर से बाहर निकलने से पहले फेस और हाथ-पैरों की त्वचा पर एसपीएफ 30 या फिर 50 वाली सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. मानसून के लिए वाटर या फिर जेल बेस्ड सनस्क्रीन लेना बेहतर रहता है. मॉश्चराइजर भी ऑयल फ्री ही चुनना चाहिए. सनस्क्रीन स्प्रे को साथ रखें और जरूरत पड़ने पर इसे यूज करें.

सुबह उठकर करें ये काम

डेली रूटीन में सुबह उठने के बाद फेस क्लीन तो सभी करते हैं, लेकिन आप फेश वॉश अप्लाई न करें. बल्कि नॉर्मल टेम्परेचर के पानी से फेस पर 8 से 10 बार फेस को क्लीन करें. इसके लिए हाथों में पानी लेकर चेहरे पर तेजी से डालें जिससे आपको तेज छपाका जैसा महसूस हो. हफ्ते में तीन दिन फेस आइस डीप भी किया जा सकता है, लेकिन कोई हेल्थ इशू हो तो इसे करने से बचें.

मिनिमल मेकअप करें

मानसून में स्किन फ्रेश दिखाई दे और स्किन प्रॉब्लम कम हो. इसके लिए जरूरी है कि आप मिनिमल मेकअप करें. हैवी लेयरिंग वाले मेकअप प्रोडक्ट्स रेनी सीजन के दौरान पोर्स को बंद कर देते हैं और इससे एक्स्ट्रा सीबम भी प्रोड्यूस होने लगता है, जिससे एक्ने-पिंपल हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button