August 4, 2025 10:54 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

आज होगा MPL के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला, चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने कही ये बात

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL 2025) सिंधिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 24 जून तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शंकरपुर के मैदान पर किया गया. इस पूरी लीग का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटे और एमपीएल के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की है. उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले कहा कि इस बार के आयोजन में बहुत समर्थन मिला है.

उपाध्यक्ष GDCA ग्वालियर महाआर्यमन राव सिंधिया ने ग्वालियर में खेले जाने वाले MPL फाइनल पर कहा, “हमें जनता का बहुत समर्थन मिला है. मैं बहुत खुश हूं कि ग्वालियर की जनता ने हमें काफी सहायता दी है. वे यहां काफी बड़ी संख्या में हर दिन आए हैं. यह हमें संकेत देता है कि मध्य प्रदेश की जनता इस लीग से बहुत खुश है. उन्हें इस बात की खुशी है कि हमारे सभी खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच मिल रहा है.

इन टीमों ने खेले मुकाबले

MPL के इस सीजन की बात की जाए तो कुल मिलाकर महिला और पुरुष वर्ग की 10 टीमों ने मुकाबले खेले हैं. MPL में खेलने वाली पुरुष टीमें: ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जगुआर, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल, बुंदेलखंड बुल्स और MPL में खेलने वाली महिला टीमें: चंबल घड़ियाल, भोपाल वॉल्व्स, बुंदेलखंड बुल्स रही हैं. MPL का ये दूसरा सीजन था.

पहले सीजन में फ्री थी एंट्री

इस बार MPL 2025 में आयोजन करने वाले ने एक बड़ा बदलाव किया था, इस बदलाव को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे थे. महान आर्यमन ने कहा कि हमने इस बाद एंट्री फीस रखी थी. लोगों का कहना था फीस रखने के कारण कोई भी मैच देखने नहीं आएगा. हालांकि जनता ने इन दावों को सिरे नकार दिया और बड़ी संख्या में लोग हर रोज मैच देखने आए. इससे पहले वाले सीजन में एंट्री बिल्कुल फ्री थी. हालांकि उस समय कुछ घटनाएं देखने को मिली थी. यही कारण है कि आयोजन कमेटी ने एंट्री फीस रखने का फैसला लिया था.

Related Articles

Back to top button