July 8, 2025 4:38 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान थे पं. स्वराज्य त्रिवेदी- श्री कावड़िया फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर...
मध्यप्रदेश

राजा मर्डर केस में अब 8वें किरदार की इंट्री, इसी शख्स ने सोनम को छिपाया, जानिए कैसे की मदद?

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए किरदार जुड़ते जा रहे हैं. अब तक पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आठ में एक आरोपी वो भी है, जिसने राजा की हत्या के बाद सोनम को छिपने में मदद की. यूं कहे कि पुलिस की नजरों से बचाकर रखा. इस आऱोपी का नाम लोकेन्द्र सिंह तोमर है, जोकि ग्वालियर का रहने वाला है.

लोकेंद्र ने सोनम की कैसे मदद की? इस बारे में जानने से पहले राजा मर्डर केस के बारे में जान लेते हैं. इसी साल 11 मई को राजा और सोनम की शादी इंदौर में हुई थी. शादी के बाद दोनों मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए, जहां पर राजा की लाश खाई में मिली. शुरुआत में पुलिस इस केस को एक हादसे से जोड़कर देख रही थी. लेकिन जब लाश का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि राजा की हत्या हुई है. वारदात की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम ही थी.

सोनम को छिपने में इस शख्स ने की थी मदद

पुलिस ने सोनम के अलावा उसके प्रेमी राजा कुशवाह को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी आनंद, आकाश और विशाल को अरेस्ट किया है. वहीं, पुलिस ने इंदौर में दो लोगों – एक प्रॉपर्टी डीलर और एक सुरक्षा गार्ड को भी अरेस्ट किया है. आठवां आरोपी लोकेन्द्र सिंह तोमर है, जिसके इंदौर स्थित फ्लैट में सोनम रुकी थी. जिस समय यह खबर देश में सुर्खियां बटोर रहा था, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, उसी दौरान लोकेन्द्र ने सोनम को छिपने में मदद की.

इसी शख्स के फ्लैट में रुकी थी सोनम

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक वी सिम के मुताबिक, ग्वालियर निवासी लोकेन्द्र सिंह तोमर उस फ्लैट का मालिक है, जहां सोनम वारदात के बाद इंदौर में रुकी थी. इस पूरे केस में तोमर महत्वपूर्ण साक्ष्यों को नष्ट करने और छिपाने के सिलसिले में वांछित है.

वारदात के बाद सोनम इंदौर भाग गई थी

मेघालय के शिलॉन्ग में राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर भाग गई थी. यहां से वो सड़क मार्ग से यूपी चली गई. एक टैक्सी चालक ने दावा किया है कि उसने सोनम को गाजीपुर छोड़ा है. पुलिस ने सोनम की गिरफ्तारी गाजीपुर से ही की है. अब इस पूरे मामले की जांच मेघालय की शिलॉन्ग पुलिस कर रही है. सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के लिए राजा की हत्या करवा दी. पुलिस अब सोनम और राज की नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है.

Related Articles

Back to top button