July 1, 2025 1:47 pm
ब्रेकिंग
इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद… कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी जुलाई में क्यों बढ़ता है शेयर बाजार, बीते 10 साल के आकड़ों से समझिए हकीकत WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर देवशयनी एकादशी व्रत में 90% लोग करते हैं यह गलती, जान लें नियम! काबिलियत पर उठ रहे हैं सवाल, आपको करने चाहिए ये काम, मिलेगी वाह-वाही
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: अलकनंदा में गिरी बस…19 लोग थे सवार, एक यात्री की मौत, कई लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. बस में 19 यात्री सवार थे. यह घटना परघोलतीर के पास हुई, जहां एक मिनी बस की ट्रक से टक्कर होकर हो गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. वहीं कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने मामले को लेकर बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में 19 लोग सवार थे.

रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही थी बस

रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है इनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे और गुरुवार यानी आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे. लेकिन गोचर के पास अचानक बस की ट्रक से टक्कर हो गई और बस नदी में जा गिरी.

ड्राइवर ने हादसे को लकर क्या बताया?

सीएमएस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 8 से 9 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ड्राइवर ने बताया कि हम लोग केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे. तभी ट्रक ने हमारी बस में टक्कर मार दी और ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. टक्कर लगते बस अनियंत्रित हो गई और नदी में गिर गई.

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

वहीं दूसरी तरफ बुधवार रात हुई भारी बारिश के चलते से मुनकटिया के पास मलबा-पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. सोनप्रयाग शटल पुल के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा-पत्थर और बोल्डर आने के चलते आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. ऐसे में केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षित रुकवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को गुरुवार की सुबह 5 से 8 बजे तक के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया था. पुलिस ने बताया था कि एसआरएम कांट्रेक्टर एमटी कंपनी द्वारा पहाड़ी से बोल्डर हटाने का काम किया जाएगा. बोल्डर के हटाए जाने के बाद ही राजमार्ग को शुरू किया जाएगा. इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 538 किलोमीटर है. इसका 165 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में और 373 किमी हिस्सा उत्तराखंड में फैला है.

Related Articles

Back to top button