August 16, 2025 12:06 am
ब्रेकिंग
स्वतंत्रता दिवस समारोह: मुख्यमंत्री ने 35 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस पदकों से किया सम्मानि... छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव – संस्कृति और गौरव का होगा भव्य उत्सव : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) की संध्या पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैंड डिस्प्ले का आयोजन स्वास्थ्य मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्मिला चौहान सहित अन्य को किया सम्मानित पत्थलगांव में हर्सोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ... नगर पंचायत अध्यक्ष ने जयस्तंभ चौक में फहराया झंडा जोगपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मध्यप्रदेश

इकबाल-ए-जुर्म से मुकरे राजा रघुवंशी हत्याकांड के दो आरोपी, पुलिस बोली- सबूत हैं हमारे पास, सजा तो…

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो आरोपियों ने कोर्ट में जुर्म कबूलने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा- कोर्ट में बेशक मुकरें, मगर हमारे पास सारे सबूत हैं. सजा तो उन्हें मिलेगी ही. इन दोनों आरोपियों का नाम है आकाश और आनंद. मेघालय पुलिस के अनुसार, दोनों ने पहले हत्या में अपनी मिलीभगत स्वीकार की थी, लेकिन अब मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने से चुप्पी साध ली है.

29 साल के राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में उनकी हनीमून यात्रा के दौरान हुई थी. राजा ने 11 मई को सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे. फिर दोनों 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे. दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

पुलिस के अनुसार, राजा को तीन किराए के हत्यारों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी ने सोनम की मौजूदगी में वेई सॉडॉन्ग व्यूपॉइंट पर चाकुओं से हमला कर मार डाला और उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया गया.

आरोपियों ने पहले किया था जुर्म कबूल

मेघालय पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सोनम, राज कुशवाहा, तीन किराए के हत्यारे, और सबूत नष्ट करने के आरोप में तीन अन्य शामिल हैं. शुरुआती जांच में आकाश और आनंद ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की थी और पुलिस के सामने अपराध की पूरी कहानी बयान की थी. हालांकि, 26 जून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने पर दोनों ने अपने बयानों से पलटते हुए कोई भी कबूलनामा देने से इनकार कर दिया.

दो आरोपियों को भेजे मजिस्ट्रेट के पास

इस पर मेघायल पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी चुप रहे और गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा, हमने (पांच) आरोपियों में से केवल दो को मजिस्ट्रेट के पास भेजा. वो कोई बयान नहीं देना चाहते थे. लेकिन हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. हम एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button