August 4, 2025 3:25 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
पंजाब

पंजाब में Gangster जग्गू भगवानपुरिया की मां पर चली ताबड़तोड़ गो+लियां, मंजर देख दहले लोग…

बटाला: बटाला के कादियां रोड पर ताबड़तोड़ गोलियों से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार करनवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भीखोवाल थाना घुमाण कला और उसकी रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर, जो कथित रूप से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां बताई जा रही है, पर अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां चला दीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया। अमृतसर में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बटाला पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली थी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो एक युवक मृत अवस्था में पाया गया और एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसके बाद में अमृतसर रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। हालांकि, डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि घायल महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थी या नहीं।

उधर, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक युवक को गोली लगने के कारण लाया गया था और उसके साथ एक महिला भी थी, जो गंभीर रूप से घायल थी। उसे अमृतसर रेफर किया गया। डीएसपी ने आगे बताया कि मृतक युवक के पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं और महिला मृतक युवक की रिश्तेदार थी। मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button