मध्यप्रदेश
Udhampur में अवैध कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, 1 गिरफ्तार

ऊधमपुर : पुलिस पोस्ट घोरडी की पुलिस टीम इंचार्ज पुलिस पोस्ट के नेतृत्व में बांसला मोड़ घोरडी के पास वाहन चेकिंग/गश्त ड्यूटी करते समय पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो चेकिंग के लिए अपने कंधे पर एक बैग लेकर आ रहा था। चेकिंग करने पर पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 43 बोतल अवैध शराब (180 एमएल की 40 बोतल और 750 एमएल की 03 बोतल) बरामद की जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राम दत्त पुत्र रमेश कुमार निवासी बरमीन, रामनगर के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन रामनगर में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच जारी है।