July 2, 2025 6:21 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
खेल

एजबेस्टन टेस्ट में टूटेगा 49 साल पुराना रिकॉर्ड! इतिहास रचने की ओर यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की निगाहें 49 साल पुराने रिकॉर्ड पर टिकी हुई है. जायसवाल ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी. हालांकि दूसरी पारी में वो केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अब वो एजबेस्टन टेस्ट मैच में फिर से रन बनाने के लिए बेताब हैं. इसके लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी. इसके लिए यशस्वी जायसवाल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद भारतीय टीम कर रही है.

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे?

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दो हजार रन बनाने से केवल 97 रन पीछे हैं. अगर यशस्वी दूसरे टेस्ट मैच में 97 रन बना लेते हैं तो वो सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वो सुनील गावस्कर के 49 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.

सुनील गावस्कर ने 1976 में ये उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 23 टेस्ट मैच में अपने दो हजार रन पूरे किए थे. उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है, लेकिन यशस्वी जायसवाल इससे बहुत करीब हैं. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अपने 25वें टेस्ट में 2,000 रन पार किए थे.

टेस्ट में 1903 रन बना चुके हैं जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 52.86 की औसत से 1903 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है. अगर जायसवाल एजबेस्टन टेस्ट मैच में 97 रन बना लेते हैं तो वो सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज की फॉर्म को देखकर ये ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है.

सीरीज में वापसी को बेताब भारत

लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था. अब भारत दूसरे टेस्ट मैच में पलटवार करने को तैयार है. भारतीय टीम बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी. इसके लिए टीम नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button