August 15, 2025 4:59 pm
ब्रेकिंग
जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से... भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा
टेक्नोलॉजी

हार्ट अटैक से पहले क्या था शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट?

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला एक ऐसा नाम है, जिसने साल 2002 में अपने वीडियो सॉन्ग से सभी को अपना दिवाना बना दिया था. इस गाने से वो रातों रात सुपरस्टार बन गईं थी. लेकिन शुक्रवार को देर रात उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. भले ही आज वो फिल्मों से दूर थीं लेकिन फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं थी. शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती थीं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं उनकी मौत के बाद सेसोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 6 तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं.

शेफाली का आखिरी पोस्ट?

शेफाली जरीवाला के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शेफाली सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस फेम के इंस्टाग्राम पर कुल 889 पोस्ट हैं लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में ये कई मॉडल्स को पीछे छोड़ रही हैं. अगर हम बात करें शेफाली के आखिरी पोस्ट की तो एक्ट्रेस ने अपना आखिरी पोस्ट एक 3 दिन पहले ही डाला था. जिसमें उन्होंने अपना ग्लैमरेस लुक दिखाया है.

इससे पहले उन्होंने 1 हफ्ते पहले ही कि एक रील पोस्ट की थी. उस रील में शेफाली मेकअप कराती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड से लग रहा है कि वो किसी सेट पर हैं. जिसमें एक मेकअप आर्टिस्ट बड़ी खुशी से मेकअप कर रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में खूब हंसती खेलती नजर आ रही हैं.

शेफाली की फॉलोविंग लिस्ट में कौन?

शेफाली के पोस्ट पर लाखों में व्यू और लाइक्स जाते हैं. इनके फैन्स हर पोस्ट पर इनके लुक और लाइफ स्टाइल से इंप्रेस नजर आते हैं. कांटा लगा सॉन्ग और बिग बॉस 13 में फेमस हुई एक्ट्रेस ने करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया.

शेफाली इंस्टाग्राम पर केवल 181 लोगों को ही फॉलो करती थी. जिसमें पति पराग त्यागी समेत और भी कई करीबी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button