छत्तीसगढ़
अंतिम संस्कार के बाद हुई मृतक की पहचान, कब्र से निकाला गया शव, छत्तीसगढ़ में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

सांकरा निको: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के उरला थाना क्षेत्र में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं होने पर तीसरे दिन पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन इसी दिन एक व्यक्ति के लापता होने की खबर थाने में पहुंची। इसके बाद स्वजन द्वारा मृत व्यक्ति को पहचानने के बाद पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र से शव निकलवाकर स्वजनों को सौंपा है। यह घटना चार दिन पहले की है।