देश
तेलंगाना: आधा किमी दूर खिड़कियों के शीशे टूटे, मौतों का आंकड़ा बढ़कर 37 पहुंचा; केमिकल फैक्ट्री धमाके का भयानक मंजर

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची केमिकल फैक्ट्री है. यहां सोमवार को भीषण हादसा हुआ. फैक्ट्री के रिएक्टर में विस्फोट हुआ और आग भड़क गई. हादसे में अब तक 37 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की छत का मलबा उड़कर पास के पेड़ों पर जा गिरा. एक श्रमिक ने बताया कि जैसे ही वे नाश्ते के बाद काम शुरू करने लौटे, अचानक जोरदार धमाका हुआ और धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया. वहीं, पास की एक फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि धमाके से आधा किमी दूर कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.