July 1, 2025 11:10 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
मध्यप्रदेश

हनुमानगढ़ी से जारी हुआ फरमान, अब प्रसाद बेचने वालों को करना पड़ेगा ये काम

राम नगरी अयोध्या की सबसे बड़ी और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से यहां के सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश का पालन आज से सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को करना होगा. हनुमानगढ़ी पीठ ने सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को ये आदेश दिया है कि सभी को अपनी-अपनी दुकान से बिकने वाले लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता और दुकान का नाम प्रसाद के डिब्बे पर लिखना होगा.

ये आदेश उन प्रसाद विक्रेताओं के लिए जारी किया गया है जो अयोध्या में हनुमान जी महाराज को अर्पित किए जाने वाले प्रसादों की बिक्री करते हैं. अब देसी घी के अलावा अगर कोई मिलावटी प्रसाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हनुमानगढ़ी के सभी पांचों ने इस संबंध में कई बार बैठक की.

आज से करना होगा आदेश का पालन

अब सभी की एक राय से हनुमानगढ़ी पीठ से ये आदेश जारी किया गया है. 1 जुलाई 2025 यानी आज से भक्ति पथ और दर्शन पथ पर मौजूद सभी प्रसाद विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकान पर बिकने वाले प्रसाद की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रसाद के सभी डिब्बों पर अपना नाम भी लिखना होगा.

एक वर्ष पहले किया गया था ये फैसला

दरअसल, एक वर्ष पहले हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के शीर्ष महंतों ने बैठक कर ये फैसला किया था कि हनुमान जी को सिर्फ देसी घी के लड्डू ही प्रसाद रूप में चढ़ाए जाएंगे. विक्रेताओं से कह दिया गया था कि वो अन्य सामग्री से लड्डू न बनाएं, लेकिन इस बीच बाहर से आए दुकानदारों ने थोक में रिफाइंड से लड्डू बनाकर बेचना शुरू कर दिया. हनुमानगढ़ी की छवि धूमिल होते देख अब ये आदेश जारी किया गया है.

10 जुलाई से शुरू होने वाला है झूला उत्सव

बता दें कि 10 जुलाई से अयोध्या धाम में सुप्रसिद्ध सावन झूला मेला उत्सव आरंभ होने वाला है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश भर में कांवड़ मार्गों में लगने वाले सभी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर लगे बोर्डों पर अपना-अपना नाम अंकित करने का शासना आदेश जारी किया है, जिसे अनुपालन में सभी अधिकारी लगे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button