August 5, 2025 12:00 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला देगी ये कहानी

कहते हैं कि माता-पिता के पास बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है. क्या हो अगर वही मां-बाप अपनी बेटी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएं. झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग नेत्रहीन बेटी के साथ, उसके ही बाप और भाईयों ने तीन साल तक दरिंदगी की. हैरानी की बात ये थी कि उसकी मां भी पति और बेटों का समर्थन करती थी. यही नहीं, बेटी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने ही गर्भपात करवाया.

मामला बरियातु थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, नेत्रहीन लड़की दिव्यांग होने के कारण खुद के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध भी नहीं कर पा रही थी. तीन साल तक यह गंदा खेल यूं ही चलता रहा. इसी बीच नेत्रहीन लड़की को एक दिन मौका मिल ही गया अपनी बात आगे पहुंचाने का. उसने पड़ोसियों को रोते-रोते पूरी बात बताई. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़िता की कहानी सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

पुलिस ने फिर पीड़िता के माता-पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरा भाई दूसरे राज्य में नौकरी करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुटी गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- मेरे भाई और पापा तीन साल तक मुझसे रेप करते रहे. मैंने मां को बताया तो उल्टा वो उन्ही का समर्थन करने लगीं. यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मम्मी ने ही मेरा अबॉर्शन करवाया. मैं किसी से कुछ भी नहीं बता पा रही थी क्योंकि मुझे मौका ही नहीं मिल पा रहा था. जब मुझे मौका मिला तो मैंने पड़ोसियों को सारी बात बताई.

पीड़िता का मेडिकल करवाया

पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है. आरोपी माता-पिता और भाई से पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरे भाई की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस शर्मनाक घटना ने न केवल राजधानी रांची, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है.

Related Articles

Back to top button