July 3, 2025 3:01 pm
ब्रेकिंग
बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला? आदित्य ठाकरे से माफी मांगें CM फडणवीस, दिशा सालियान डेथ केस पर बोले शिवसेना के नेता संजय राउत पंजाब कैबिनेट में नए मंत्री की Entry, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिलाई शपथ Punjab में पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार कर्मचारियों की Salary को लेकर आए नए आदेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
मध्यप्रदेश

‘इतनी देर तक कहां थे तुम…’, आधी रात को वापस लौटे पति से किया सवाल, फिर गुस्से में पत्नी ने दांतों से काट दी नाक

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें प्यार और तकरार दोनों ही होते हैं. ये रिश्ता एक भरोसे पर टिका होता है. अगर दोनों के बीच शक पैदा हो जाए तो रिश्ते में खटास आ जाती है. मध्य प्रदेश के भोपाल में तो एक पत्नी ने शक के चलते पति की नाक अपने दांतों से काट डाली. मामला बजरिया इलाके का है.

घायल हालत में कारोबारी पति पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पति ने कहा- हमारी शादी को 10 साल हो चुके हैं. पत्नी को हमेशा यही शक होता रहता है कि मेरा किसी और महिला से अफेयर है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है.

पुलिस ने बताया- पीड़ित पति सत्यम पाउडर फर्म का मालिक है. शादी को दस साल होने के बाद भी पत्नी को पति पर शक रहता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे. बताया जा रहा है कि यह कोई पहली बार नहीं था, दोनों के बीच पहले भी शक के चलते कई बार झगड़े हो चुके हैं.

दांतों से काटी पति की नाक

सोमवार रात को पति किसी काम के चलते देर से घर लौटा था. इसी बात को लेकर पत्नी ने सवाल किया कि इतनी देर तक कहां थे तुम. पत्नी का सवाल सुनकर पति ने उसे कोई जवाब नहीं दिया. फिर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान गुस्से में आकर पत्नी ने पति की नाक को दांत से काट लिया, जिससे नाक का हिस्सा अलग हो गया और पति बुरी तरह घायल हो गया.

अस्पताल में भर्ती है पति

घायल अवस्था में कारोबारी बजरिया थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है.

Related Articles

Back to top button