बिहार
चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहा… वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर तेजस्वी यादव का हमला

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश चल रही है. चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लगातार अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मिलने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं, वहां विपक्ष को आयोग से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है.”