July 3, 2025 11:09 pm
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
खेल

‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का आरोप

गौतम गंभीर ने एक अपडेट दिया है. ये अपडेट किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के जीजा को लेकर है. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के जीजा जी हैं कौन? दरअसल, ये सवाल तब उठा था, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने 3 खिलाड़ियों ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इंग्लैंड जाने से पहले इन सभी ने नेटफ्लिक्स पर आने शो-‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ – की शूटिंग की थी. इस शो में गंभीर, पंत, चहल और अभिषेक ने टीम इंडिया से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें टीम इंडिया के जीजा के बारे में बातें होती दिख रही हैं.

2 महीने से घर नहीं आया टीम इंडिया का जीजा – गौतम गंभीर

प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सवाल करते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है? इस पर वो मोहम्मद शमी का नाम लेते दिखते हैं. पंत के शमी का नाम बोलते ही गौतम गंभीर भी पीछे से चुटकी लेते हुए कहते हैं कि 2 महीने से घर नहीं आया. जाहिर है कि गंभीर के ऐसा कहने की वजह शमी की टीम इंडिया से दूरी हो सकती है. शमी ने इस साल मार्च में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

सारे गलत काम मुझी से कराते हैं- ऋषभ पंत

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो के मुताबिक, टीम इंडिया का जीजा कौन हैं, ये तो आप जान गए. अब ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने किस पर गलत काम कराने का आरोप लगाया है. इस बारे में पंत ने तब बताया जब कपिल, अभिषेक शर्मा से टीम इंडिया की देवरानी यानी इधर की बात उधर करने वाले के बारे में पूछते हैं. कपिल के इस सवाल पर अभिषेक का जवाब आता है कि उन्हें टीम के अंदर आए अभी बस एक साल ही हुए हैं. ऐसे में उस सवाल का जवाब पंत ही बेहतर दे सकते हैं. इसी पर ऋषभ पंत कहते हैं कि सारे गलत काम सब मुझी से करवाते हैं. मतलब कही ना कहीं वो अपने टीम मेट में गलत काम कराने का ठीकरा फोड़ते दिख रहे हैं.

द ग्रेट इंडिय कपिल शो का ये पूरा एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 5 जुलाई को प्रसारित होना है. उम्मीद है कि जब वो शो आएगा तब टीम इंडिया से जुड़े कई और मजेदार बातें और किस्से पता चलेंगे.

Related Articles

Back to top button