उत्तरप्रदेश
50 साल पहले की थी लव मैरिज, आखिरी सांस तक काटी सजा; अपनों से कफन तक नहीं हुआ नसीब, घंटों पड़ी रही महिला की लाश,फिर…

ओडिशा के देवगढ़ में एक गांव की 80 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि महिला ने 50 साल पहले अपनी जाति से बाहर शादी कर ली थी. इसके बाद लोगों ने महिला का अपने समाज से बहिष्कार कर दिया था. अब महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई. लेकिन फिर भी समुदाय के लोगों ने महिला से मुंह मोड़ लिया.
ये मामला देवगढ़ जिले के तिलेइबनी ब्लॉक के जराइकेला गांव से सामने आया है. 80 साल की बसंती महाकुद की मंगलवार दोपहर मौत हो गई, लेकिन उनके समुदाय से एक भी सदस्य उनके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया, जिसके बाद एक सामाजिक संगठन ने महिला का अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार करने से पहले कई घंटों तक महिला का शव लावारिस पड़ा रहा. लेकिन उसके समुदाय से किसी ने नहीं देखा.