दिल्ली/NCR
दिल्ली: ज्यादा उम्र के बावजूद 71 वाहनों को क्यों नहीं किया गया जब्त? जानिए 2 दिन में कितना हुआ एक्शन

दिल्ली में ज्यादा उम्र के वाहनों पर एक्शन लिया जा रहा है. इनके पेट्रोल भरने पर बैन लगा दिया गया है. इनके पेट्रोल भरने पर रोक लगाने के दूसरे दिन सामने आया कि कैमरे में 78 ओवरएज गाड़ियां कैद हुई, लेकिन सिर्फ 7 गाड़ियों को ही जब्त किया गया.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत, दिल्ली भर के पेट्रोल पंपों को मंगलवार से ओवरएज वाहनों को पेट्रोल- डीजल नहीं देने के लिए कहा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, कैमरों में 78 ओवरएज गाड़ियां देखी गईं. हालांकि, सिर्फ सात वाहन जब्त किए गए – एक वाहन परिवहन विभाग ने जब्त किया और तीन-तीन दिल्ली पुलिस और एमसीडी ने जब्त किए.