स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेशोत्सव, पार्षद प्रभा शर्मा ने बच्चों को दी प्रेरणा –

जशपुरनगर – नगरपालिका क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मनंद शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को शाला प्रवेशोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद श्रीमती प्रभा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
उन्होंने स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की बुनियाद है, और प्रत्येक बच्चे को इसका लाभ पूरी तरह उठाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन करने की अपील की, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर और संस्कारी नागरिक बन सकें।
उन्होंने इस अवसर पर अपनी व्यक्तिगत यात्रा भी साझा की। उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। आगे चलकर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में योगदान दिया। वर्तमान में वे वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद के रूप में सामाजिक सरोकारों में सक्रिय हैं।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “यह विद्यालय मेरे जीवन का आधार है, जहां से मैंने अक्षरज्ञान पाया और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया। आज इसी स्थान पर बच्चों को प्रोत्साहित करने का अवसर मेरे लिए गर्व और भावुकता का विषय है।”
कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्रीमती ज्योति सिन्हा, श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती मिश्रा मैडम और विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।