महाराष्ट्र
‘मैं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हूं’… महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया अवैध बाइक टैक्सी के नेटवर्क को एक्सपोज

महाराष्ट्र में एक अधिकारी ने पिछले दिनों दावा किया था कि मुंबई में अवैध बाइक टैक्सी नहीं चलती हैं. अधिकारी के इस दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इसकी जांच कर डाली, जिसमें उन्होंने एक रैपिडो बाइक को रंगे हाथों पकड़ा, जो अवैध रूप से ऐप के माध्यम से यात्रियों की बुकिंग कर रही थी. इस तरह, परिवहन मंत्री ने खुद उस संगठन को बेनकाब कर दिया जो बिना प्राधिकरण के ‘बाइक ऐप’ चला रहा था.
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने अधिकारी के दावे की हकीकत पता करने के लिए खुद ही रेपिडो का इस्तेमाल किया. उन्होंने एक बाइक बुक की और 10 मिनट के भीतर बाइक उन्हें लेने पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने बाइक सवार ड्राइवर को 500 रुपये बतौर किराया देने की पेशकश की और कहा कि मुंबई में बाइक टैक्सी अवैध है.