सरगुजा संभाग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत

पत्थलगांव–/ क्या शहर क्या ग्रामीण क्षेत्र में जहा बिजली की आँख मिचौली निरन्तर जारी है,बिजली की लगातार समय समय पर फाल्ट आने से आम जन जीवन परेशान हैं वही पत्थलगांव के समीप ग्राम बूढ़ाडाढ़ में दो दिनों से बिजली नही होने से ग्रामवासी परेशान हैं, ग्रामवासियों ने बताया कि बस्ती में लगे ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने यहा दो दिनों से लाईट गुल है।बिजली नही होने से ग्रामवासियों के समक्ष पीने की पानी की समस्या हो गई है, काफी संख्या में ऐसे परिवार है जो बीमारी की खतरा से बचने के लिये बोर का पानी सेवन करते हैं किन्तु दो दिनों से बिजली नही होने के कारण कुवा आदि का पानी पीना पड़ रहा है जिससे उन्हें बीमारी का भी भय बना हुवा है ।