महिला लेखपाल थी दफ्तर से गायब, साथी ने किया फोन तो सुनाई दी एक चीख… फिर इस हाल में मिली, देखते ही उड़े सभी के होश

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला लेखपाल गुरुवार को सुबह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकली. जब दोपहर 12 बजे तक वह तहसील नहीं पहुंची. तो वहां उसके साथी लेखपालों को चिंता हुई. एक साथी लेखपाल ने उसे कॉल किया. फोन रिसीव होते ही दोनों के बीच एक किसान की जमीन के मुकदमे को लेकर करीब 15 मिनट तक बात हुई. इसी बातचीत के बीच अचानक महिला लेखपाल जोर से चीख पड़ी और फिर फोन कट गया. साथी ने दोबारा कॉल किया, मगर फोन नहीं उठा.
जब महिला लेखपाल का फोन नहीं उठा तो साथी लेखपाल ने इस बात की जानकारी तहसीलदार सुरभि राय को दी. तहसीलदार कुछ अन्य लेखपालों के साथ तुरंत फरीदपुर थाने पहुंचीं और वहां के इंस्पेक्टर राधेश्याम को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी दौरान महिला लेखपाल का भाई और पति भी थाने पहुंच गए. पुलिस ने तुरंत महिला लेखपाल का मोबाइल सर्विलांस पर लगवाया. सर्विलांस से पता चला कि उसका फोन नवाबगंज इलाके में ट्रेस हो रहा है. इसके बाद तहसीलदार और पुलिस टीम वहां के नवाबगंज थाने पहुंच गई.