दिल्ली/NCR
6 दिन बारिश से राहत नहीं! दिल्ली में येलो अलर्ट, UP से बिहार तक इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. कभी हल्की तो कभी तेज बारिश अलग-अलग इलाकों में हो रही है. गुरुवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि कई इलाकों में तेज धूप भी खिली रही. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 6 दिन और बारिश का अलर्ट से जारी किया है. पिछले दो दिन में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी हुई.
3 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. लेकिन अब मौसम विभाग ने 4 जुलाई यानी आज के लिए दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. लेकिन अब अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट का अनुमान है.