श्री जगन्नाथ महाप्रभु के मौसी बाड़ी में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
शनिवार को होगा बाहुड़ा रथ यात्रा में दुलदुली बाजा और कीर्तन मंडली, मेला रहेगा मुख्य आकर्षण , जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

दोकड़ा। श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के पावन अवसर पर मौसी बाड़ी परिसर में शुक्रवार को एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 57 प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में नंदनी चक्रपाणि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खुशी गुप्ता ने द्वितीय और दिव्या भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतिभागियों ने भगवान श्री जगन्नाथ, रथ यात्रा और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से साकार किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री जगन्नाथ मंदिर समिति दोकड़ा के सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।इस आयोजन के साथ ही शनिवार को होने वाली बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस दिन भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु मौसी बाड़ी से अपने मूल स्थान श्री मंदिर लौटेंगे। यात्रा में इस बार ओडिशा के प्रसिद्ध दुलदुली बाजा और कीर्तन मंडली विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इनके साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की संभावना है, जो रथ यात्रा को और भी भव्य बनाएगी।मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचे और भक्ति भाव के साथ भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
रात्रि भजन संध्या का आयोजन
शनिवार रात्रि को श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में भजन संध्या एवं विभिन्न झांकियां की प्रस्तुति दी जाएगी। बाहुडा रथ यात्रा के बाद श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी दो दिन तक रथ में विराज मान रहेंगे,इस मौके पर आधार पना,सुना वेष,एवं नीलाद्री बीजे की रश्म निभाई जाएगी।