July 6, 2025 2:10 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

राजा के भाई ने लगाए कई आरोप… अब सोनम के भाई जाएंगे शिलॉन्ग, बहन से करेंगे ये सवाल

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक के बाद एक शिलॉन्ग पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी के परिजनों के द्वारा अलग-अलग तरह के बयान जारी किए जा रहे हैं. अब दोनों परिवार एक-दूसरे के खिलाफ भी बयानबाजी कर रहे हैं. दोनों परिवार एक दूसरे के खिलाफ बातें कर रहे हैं. आने वाले वक्त में भी दोनों परिवार एक-दूसरे पर बड़े आरोप लगा सकते हैं.

दो दिन पहले राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा था कि अगर सोनम का पिंडदान करना होता, तो उसका परिवार अब तक कर चुका होता. विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता था लेकिन वह कई बातें अभी तक छिपा रहे हैं. इसलिए वह सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं. विपिन ने गोविंद पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया और कहा कि गोविंद एक बिजनेसमैन है और जानता है कि कैसे परिवार के साथ खेला जाता है. विपिन ने आशंका जताई है कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद ही राज से शादी की होगी.

राजा के भाई ने दागे कई सवाल

विपिन ने ये सवाल भी उठाया कि सोनम के माता-पिता ने अब तक यह क्यों नहीं कहा कि उनकी बेटी गुनहगार है. वहीं सृष्टि द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने पर भी विपिन ने कहा कि उसे यह कहा गया था कि ऐसे वीडियो केस को प्रभावित कर सकती है. विपिन ने साफ तौर पर कहा कि अब नार्को टेस्ट की मांग को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. वही राजा के भाई विपिन ने कहा कि एक मंगलसूत्र हमारी तरफ से दिया गया. जबकि दूसरे मंगलसूत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

गोविंद और विपिन आमने-सामने

वही राजा के भाई विपिन ने जिस तरह से सोनम के परिजनों के खिलाफ मोर्चा खोला उसके बाद सोनम के भाई गोविंद ने भी सामने आकर विपिन के कई सवालों के जवाब दिए हैं. वहीं सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने एक बड़ा दावा किया है कि उनके पास सोनम का केस लड़ने के लिए देश भर के कई वकीलों के फोन आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी वकील को हायर नहीं किया है. जिस तरह से गोविंद मीडिया के सामने आकर सोनम को लेकर बातें कर रहे हैं उसके कई मतलब भी निकाले जा रहा हैं.

सोनम से मिलने जाएंगे गोविंद

पिछले दिनों भी गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह सोनम से एक बार मुलाकात करने के लिए शिलॉन्ग जाएंगे. शिलॉन्ग जाने पर वह सोनम से मुलाकात करेंगे और सोनम से वह एक बार पूछना चाहते हैं कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की? यदि सोनम इस दौरान उन्हें सब सच बता देती है तो आगे उन्हें क्या करना है उसका फैसला किया जाएगा. फिलहाल जिस तरह से गोविंद ने तमाम तरह की बातें कहीं हैं इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोविंद जल्द ही सोनम से मिलने के लिए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button