July 6, 2025 1:23 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
पंजाब

सो रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था लड़की को यूं खींच ले जाएगी मौ’त

लुधियाना : माडल टाऊन इलाके के डॉ. आबेडकर नगर में देर रात सो रहे एक परिवार पर छत गिर गई जिस कारण एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता पिता जख्मी हो गए। मरने वाली बच्ची की पहचान 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली कमलप्रीत (12) के रूप में की गई है। घायलों की पहचान हरदियाल सिंह काला व बलजिंदर कौर के रूप में की गई है जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। हरदियाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बलजिंदर कौर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

पता चलते ही थाना मॉडल टाऊन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त हादसा देर रात 12 बजे के करीब हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर की हालत पहले ही जर्जर थी और छत की हालत काफी खस्ता थी। बरसात के कारण छत पर सीलन काफी बढ़ गई थी और छत के सरिए भी बाहर निकले हुए थे। हरदियाल सिंह ने बताया कि वे एक ही कमरे में सो रहे थे।

कमलप्रीत उनके साथ बैड पर लेटी हुई थी, जबकि उनका बेटा चारपाई पर एक साइड सो रहा था। जैसे ही रात का लैंटर का एक हिस्सा गिरा तो वे एकदम बौखला गए। आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने सहायता कर उन्हें बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि हरदियाल की आर्थिक हालत भी खस्ता है ।

Related Articles

Back to top button