मां के सामने बेटे की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

अमृतसर : पंजाब में एक बार फिर बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक युवक पर ताबड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया। अमृतसर के हलका मजीठा के गांव चन्नणके में बीती शाम 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक युवक की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी।
इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक युवक जुगराज सिंह की माता सरबजीत कौर पत्नी सुखजिंदर सिंह निवासी चन्नणके ने बताया कि वह और उसका बेटा शाम करीब 7.30 बजे अपने पैतृक गांव लाधू भाणा से घर आए थे। सरबजीत कौर ने बताया कि कुछ देर उसका बेटा बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर के लिए सामान खरीदने चला गया।
मृतक की मां ने बताया कि वह बेटे को बाहर गली में देख रही थी कि तभी एक ही मोटरसाइकिल पर आए 3 अज्ञात युवक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी के सामने जुगराज से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अचानक मेरे सामने जुगराज पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिस पर मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी और वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। घायल अवस्था में वे अपने बेटे को श्री गुरु रामदास अस्पताल वल्ला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक जुगराज की मां ने बताया कि यह घटना गुरुद्वारा धन धन बाबा बुड्ढा साहिब जी के सामने बाजार में हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और उसके सामने ही जवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में मेहता थाने के एसएचओ ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।