July 8, 2025 4:32 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान थे पं. स्वराज्य त्रिवेदी- श्री कावड़िया फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर...
छत्तीसगढ़

पहले गूगल पर सर्च किया सबसे सुरक्षित शहर, फिर उसी शहर में दो महिला सहित 9 लोग करने लगे शर्मनाक काम, तरीका जानकर पुलिस भी हैरान

भिलाई: कभी चंबल के डाकूओं की पूरे देश में चर्चा होती थी, लेकिन अब जमाना बदल गया है और अब चर्चा ऑनलाइन ठगी की होती है। लोगों को शिकार बनाने के लिए ठग आजकल ऐसे—ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ठगी का ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है, जहां 7 पुरुष और दो महिलाओं ने हजारों डॉलर की ठगी की है। फिलहाल पुलिस ने दो महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग के भिलाई के चौहान टाउन के फ्लैट नंबर B2 में एक अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह संचालित हो रहा था। ठगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फौरन एक टास्क टीम बनाकर चौहान टाउन के B2 फ्लैट में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर पुलिस की टीम को दो महिला सहित 9 लोग मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगी का तरीका भी बताया। वहीं आरोपियो का मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा एक होटल में रुका हुआ था, जिसे आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

उन्होंने आगे बताया कि दुर्ग पुलिस को इस छापेमारी के दौरान फर्जी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के माध्यम से यूएसए और कनाडा के नागरिकों के मोबाइल में और कंप्यूटर में वायरस बग भेज कर वायरस को हटाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप का उपयोग किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी लोगों को वायरस हटाने के लिए उन्हें जाल में फंसाया जाता और 80 से लेकर 200 डॉलर तक ऐंठ लिए जाते थे। ठगों द्वारा यह सभी डॉलर ई वॉलेट में लिए जाते थे। ई वॉलेट में डॉलर आने के बाद उसे क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से अर्जुन शर्मा के अकाउंट मे भेजा जाता था। इसके एवज में अर्जुन शर्मा कस्टमर केयर में काम करने वाले सभी लोगों को 25 से 30 हजार रुपए सैलरी दिया करता था। हैरानी की बात तो ये है कि आरोपियों ने ठगी करने से पहले गूगल पर सर्च किया कि सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? गूगल ने जब भिलाई को सबसे सुरक्षित शहर बताया तो ठगों ने उसी शहर के लोगों को अपना निशाना बना लिया।

वहीं आरोपियों ने अब तक यूएसए और कनाडा के सैकड़ो लोगों को इसी तरह अपने जाल में फंसा कर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ चुके हैं। सभी आरोपी मेघालय शिलांग बिहार के रहने वाले है। वही आरोपियों के पास से 12 कंपनियों के लैपटॉप 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल इंटरनेट वाई-फाई राउटर दर्जनो बैंकों के अकाउंट डिटेल पासबुक और एटीएम,क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए।फिलहाल इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस को 3 लाख 38 हजार नगद सहित लाखों रुपए के सामान बरामद किए गए हैं। तो वहीं अब इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने पतासाजी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button