July 8, 2025 4:45 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान थे पं. स्वराज्य त्रिवेदी- श्री कावड़िया फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर...
छत्तीसगढ़

सांप के काटने से पंडो जनजाति के 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

वाड्रफनगर:  बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में सिविल अस्पताल रघुनाथ नगर में डाक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सर्पदंश का शिकार हुए एक 7 साल के मासूम की इलाज में देरी के चलते मौत हो गई। अस्पताल में ड्यूटी कर रही नर्स ने मरीज को शासकीय वाहन से इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिक भेंज दिया और मरीज की हालत बिगड़ती चली गई। मृतक बच्चा पंडो जनजाति से था।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का आरोप है कि, जब वे बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल रघुनाथनगर पहुँचे तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। नर्स ने 102 वाहन से मरीज को चिकित्सा अधिकारी के निजी क्लीनिक भेंज दिया। क्लिनिक में जब चिकित्सा अधिकारी अनिल सिंह को सर्प दंश की जानकारी मिली तो मरीज को दोबारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए रघुनाथनगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस दर्दनाक घटना ने सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में परिजनों का कहना है कि हम समय पर अस्पताल पहुँचे थे, लेकिन वहाँ कोई डॉक्टर ही नहीं था अगर इलाज समय पर मिल जाता तो शायद मेरा बच्चा बच जाता। “ये पहली बार नहीं है जब सिविल अस्पताल में डॉक्टर नदारद मिले हों, शासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।”

CMHO ने कही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात

वहीं मामले में CMHO बसंत सिंह दोषियों पर जांच के बाद कार्यवाही की बात करते नजर आ रहे हैं । ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जब मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया था तो फिर शासकीय गाड़ी से मरीज को चिकित्सा अधिकारी के निजी क्लीनिक क्यूं भेजा गया। अगर मरीज की स्थिति खराब थी तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर करना था, लेकिन ऐसा नहीं कर के मरीज को निजी क्लीनिक में भेजा गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button