July 8, 2025 3:55 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान थे पं. स्वराज्य त्रिवेदी- श्री कावड़िया फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर...
बिहार

रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर से दहला मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने घर में घुसकर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया. चोरों ने लूट-पाट के दौरान इंजीनियर को उसकी पत्नी और बेटों के सामने चाकू गोदकर मार डाला. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. घटना मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है.

अपराधी माड़ीपुर के रामराजी रोड स्थित इंजीनियर के घर में घुसे और लूट के दौरान चाकू गोदकर इंजीनियर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी. शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला. बेड पर कुछ रुपया और घर के अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. वारदात के समय इंजीनियर की पत्नी और तीन बच्चे घर में मौजूद थे. घर से कैश और ज्वेलरी की लूट हुई है.

अपराधी घर में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क और मोबाइल अपने साथ लेकर चले गए. मृतक इंजीनियर वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड था और माड़ीपुर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. उसका ठिकाना फर्स्ट फ्लोर पर था. सोमवार की सुबह करीब 3 बजे अपराधी घर के बालकनी के दरवाजे से अंदर कमरे में आये.

अपराधियों के घर में घुसते ही इंजीनियर ने विरोध किया. इस पर उन लोगों के बीच हाथापाई हुई. उसके बाद अपराधियों ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया.

परिवार के सामने बहाया खून

हमले के बाद मौके पर ही इंजीनियर की मौत हो गई. कमरे में चारों तरफ खून बिखर गया. पत्नी और बच्चों के सामने अपराधियों ने इंजीनियर की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.

हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर डीएसपी सीमा देवी और थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पत्नी और बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने क्या कहा?

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि इंजीनियर को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना तीन बजे सुबह की है. चार बजे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया साथ ही फॉरेंसिक और डॉग सक्योड़ को बुलाया गया है. जिस चाकू से इंजीनियर की हत्या हुई मौके से बरामद कर लिया गया है.

मृतक की पत्नी तीन बच्चो के साथ अलग कमरे में सो रही थी. कमरे से कुछ सामान गायब है. जिसमें ज्वेलरी और कैश शामिल है. अपराधी मोबाइल और सीसीटीवी हार्ड डिस्क साथ ले गए है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आस पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.

Related Articles

Back to top button