मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल इकट्ठा किए सबूत

मध्य प्रदेश के रीवा में एक मां ने अपने ही ढाई माह के बेटे को मौत के घाट उतार दिया, यह सब करने के बाद 2 साल तक वह घटना को लेकर झूठ बोलती रही. हालांकि, पति ने न्याय के लिए संघर्ष जारी रखा. उसने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और दो साल तक अपने ढाई माह के मासूम बच्चे को न्याय दिलाने के लिए थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काटता रहा. पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.
पूरी घटना रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 6 जनवरी 2023 को एक मां ने अपने ढाई माह के मासूम बच्चे का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद महिला सभी को गुमराह करते हुए बेटे की मौत बीमारी के चलते होने की बात कहती रही. लेकिन बच्चे के पिता को बेटे की हत्या का शक था. जिसको लेकर वह लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा. बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता को फोन कॉल कर उसकी पत्नी ने इस हत्या की जानकारी दी थी.