August 10, 2025 6:30 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
मध्यप्रदेश

स्लीपर बस में जीजा ने साली से किया रेप, फिर हो गया फुर्र, दीदी को पता चली बात तो…

मजाक में साली को जीजा की आधी घर वाली कहा जाता है. मगर कुछ लोग सच में ही साली को अपनी घर वाली मान लेते हैं. फिर मर्यादा की सारी सीमाएं भी लांघ देते हैं. मध्य प्रदेश के मैहर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां एक जीजा ने चलती स्लीपर बस में साली से रेप किया. फिर वहां से भाग गया. पीड़िता ने थाने जाकर जीजा के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता की उम्र 21 साल है. दुष्कर्म करने वाला उसकी रिश्ते का जीजा है. जानकारी मुताबिक पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला मैहर थाने स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

युवती के अनुसार, वह अक्सर अपने जीजा से फोन पर बात किया करती थी. 26 जून को वह दोपहर करीब 1 बजे रीवा पहुंची, जहां आरोपी ने बड़े पुल के पास उससे मुलाकात की. दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में बैठ गए. परिजनों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने युवक पर दबाव बनाना शुरू किया, जिसके चलते दोनों कटनी स्टेशन पर ही उतर गए. रात करीब 9 बजे रीवा लौटने के लिए दोनों ने एक स्लीपर बस पकड़ी.

आरोपी की तलाश जारी

रात करीब 10:30 बजे, जब बस अमरपाटन के पास पहुंची, तब आरोपी ने बस के अंदर ही दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद वह अमरपाटन में बस से उतरकर फरार हो गया, जबकि युवती किसी तरह रीवा पहुंची. तबीयत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 28 जून को उसने अपनी बड़ी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी. रीवा एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला गंभीर है. इसे मैहर स्थानांतरित कर जांच तेज कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button