August 3, 2025 4:31 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
मध्यप्रदेश

कुत्ते ने काटा तो डॉग जैसी हरकतें करने लगा बच्चा, रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी गई जान

मध्य प्रदेश के रिवा जिले में 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज संक्रमण से मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान नितिन नट के रूप में हुई है. मृतक बच्चा पहाड़िया गांव का रहने वाला था. मृतक को कुत्ते के काटने के बाद एंटी-रेबीज के तीन इंजेक्शन लगाए गए, लेकिन इसके बाद भी उसकी तबियत बिगड़ गई. बच्चे की तबियत इस कदर बिगड़ी कि वो डॉग जैसी हरकतें करने लगा.

ऐसे में कुछ ही दिनों में बच्चे की जान चली गई. दरअसल, नितिन नट रीवा के राजेंद्र नगर में अपने मौसी के घर आया था. वो 16 जून को घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसको आवारा कुत्ते ने गर्दन पर काट लिया. इसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल बिछिया पहुंचे. अस्पताल में बच्चे को रेबीज के तीन इंजेक्शन दिए गए. बच्चे को 14 जुलाई को चौथा इंजेक्शन लगाया जाना था.

परिवार वाले घबरा गए

हालांकि इससे पहले ही बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने दोबारा बच्चे का इलााज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर्स ने परिवार वालों से कहा कि रेबीज के पूरे डोज लगाए जा चुके हैं. अब इलाज करना संभव नहीं है. बच्चे की हरकतें डॉग की तरह हो गई थीं. परिवार वाले भी बहुत घबरा गए.

परिवार वालों ने लगाया ये आरोप

परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बच्चे का समय पर प्रभवी इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई. बच्चे की बुआ ने बताया कि 16 जून को उसको कुत्ते ने काटा था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इसी बीच कुछ दिन उसका इलाज चला. बाद उसकी जान चली गई. बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं. मृतक दो भाइयों में बड़ा था.

बच्चे की जान बचने की संभावना नहीं थी

उधर संजय गांधी अस्पताल के अधिक्षक डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो उसे रेबीज संक्रमण था. बच्चे की जांच की गई तो दिमाग में संक्रमण के संकेत मिले, जिससे उसकी जान बचने की कोई संभावना नहीं थी. परिवार वालों को सलाह दी गई कि वो बच्चे को घर पर रखें, लेकिन परिवार वाले बच्चे को झाड़-फूंक के लिए ले गए, जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई.

Related Articles

Back to top button