August 5, 2025 9:14 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव

बिहार के वैशाली जिले के महुआ में हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 में महुआ से चुनाव लड़ते समय उन्होंने जनता से मेडिकल कॉलेज का वादा किया था. जिसे पूरा कर दिया गया है. तेज प्रताप ने कहा कि ‘हमने वादा किया था कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे. आज उसी की जांच करने आए हैं.’

जांचके दौरान तेज प्रताप के साथ उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. बता दें कि उनकी गाड़ी और कार्यकर्ताओं के झंडों पर टीम तेज प्रताप यादव का लोगो नजर आया है. जिसमें उनका फोटो छपा हुआ था. समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो.’ बता दें कि यह नजारा बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है .

महुआ से चुनाव पर क्या बोले तेज प्रताप

महुआ से दोबारा चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ‘महुआ की जनता से मेरा पुराना रिश्ता है. अगर जनता चाहेगी, तो मुझे महुआ से चुनाव लड़ना पड़ेगा.’ उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही हसनपुर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि भले ही उन्हें आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया हो, लेकिन वे जनता के लिए काम करते रहेंगे.

सियासी हलचल और नई टीम

तेज प्रताप की गाड़ी से आरजेडी का झंडा गायब था और उसकी जगह टीम तेज प्रताप यादव का लोगो देखा गया. इससे यह संकेत मिल रहा है कि पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई टीम बना ली है. उनके इस कदम ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. राजनीतिक एक्सपर्ट इसे 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बगावत का बिगुल मान रहे हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से विधायक चुने गए थे और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. 2020 में उनकी सीट बदलकर हसनपुर कर दी गई थी. जहां से वे विधायक हैं.

कौन हैं तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव 16 अगस्त 2022 से बिहार सरकार में मंत्री हैं. वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े पुत्र हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल 1988 को पटना के गोपालगंज में राजनेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर हुआ था. हांलाकि उनके पिता लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button