August 4, 2025 1:17 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
महाराष्ट्र

जहां हुआ प्रदर्शन वहीं जनसभा… मीरा रोड पर 18 जुलाई को राज ठाकरे की रैली, क्या होगा अगला कदम?

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 18 जुलाई एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं. ये जनसभा मीरा रोड पर होने वाली है. ठाकरे वहीं से सीधे मराठी समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे. जिस जोधपुर स्वीट्स के मालिक को मराठी न बोलने पर मारा गया थप्पड़ वही राज ठाकरे रैली करेंगे.

मीरा रोड में मराठी अस्मिता के मुद्दे पर हुए सफल आंदोलन के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे खुद आगामी 18 जुलाई को मीरा रोड का दौरा करेंगे. राज ठाकरे के दौरे को लेकर अटकलें तेज हैं कि वे मीरा रोड में अपनी आगामी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर सकते हैं.

18 जुलाई की शाम 7 बजे राज ठाकरे मीरा रोड पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

मीरा रोड आंदोलन के बाद बदली रणनीति

हाल ही में मीरा-भायंदर क्षेत्र में मराठी भाषा और अस्मिता को लेकर मनसे ने जोरदार मोर्चा निकाला था, जिसने राज्यभर में चर्चा बटोरी थीं. आंदोलन के बाद अब राज ठाकरे के दौरे को मनसे की अगली रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. यही कारण है कि इस जनसभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

राज ठाकरे का क्या है 18 जुलाई को प्लान?

राज ठाकरे के दौरे को लेकर अटकलें तेज हैं कि वे मीरा रोड में अपनी आगामी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर सकते हैं. इस दौरान वे मीरा रोड की जनता का धन्यवाद भी करेंगे, जिन्होंने मराठी आंदोलन को समर्थन दिया. राज ठाकरे की यह सभा केवल भाषण नहीं बल्कि राजनीतिक संदेश और दिशा तय करनेवाली घटना साबित हो सकती है. अब सबकी निगाहें 18 जुलाई की शाम मीरा रोड पर टिकी हुई हैं, जहां से मनसे का अगला सियासी मोर्चा तय हो सकता है. इस जनसभा को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button