August 7, 2025 7:30 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मनोरंजन

सावन पर नया भोजपुरी भजन ‘त्रिशूलवा’ रिलीज, महादेव की भक्ति में लीन दिखे अरविंद अकेला कल्लू

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के पिछले कई गाने आए जो महादेव को समर्पित रहे. सावन से पहले ही अरविंद अकेला सावन पर गाना बनाना शुरू कर चुके थे और कई गाने रिलीज भी हुए. अरविंद अकेला कल्लू का नया सावन स्पेशल गीत ‘त्रिशूलवा’ है जो आज यानी 13 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अरविंद के अपने पर्सनल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

अरविंद अकेला रियल लाइफ में भी महादेव के बड़े भक्त हैं. हर साल सावन स्पेशल गाने बनाते हैं जो यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं. अब उनका नया सावन स्पेशल गाना ‘त्रिशूलवा’ आया और ये भी उनके पिछले गानों की तरह मस्तीभरा है. जिसमें आपको शिव-भक्ति के रंग देखने को मिलेंगे. अरविंद अकेला के इस गाने को किसने लिखा है, किसने म्यूजिक दिया और इसे किसने डायरेक्ट किया है, आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘त्रिशूलवा’ किसने लिखा है?

1 दिन पहले अरविंद अकेला ने इंस्टाग्राम पर ‘त्रिशूलवा’ का पोस्टर शेयर करते हुए इस गाने की जानकारी दी थी. पोस्टर में महादेव के साथ अरविंद त्रिशूल के साथ नजर आ रहे हैं. उनका भक्ति लुक देखकर उनके फैंस गाने को लेकर उत्सुक हुए और यहीं कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव भी लिखा. इसके कैप्शन में सिर्फ रिलीज डेट और त्रिशूलवा लिखा था.

कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर ‘त्रिशूलवा’ गाना अपलोड किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है, जबकि इसके लिरिक्स विंध्याचल बिहारी ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक राजा राज देवा ने तैयार किया है और इस गाने को नितेश सिंह ने डायरेक्ट किया है.

इस गाने को अरविंद अकेला और आशु बाबा ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने में अरविंद अकेला पूरी तरह से भक्ति में नजर आए हैं और छोटे शिव-पार्वती की झांकी भी दिखाई गई है. इस गाने को देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो सकते हैं और सावन के महीने में शिवभक्त इस गाने को खूब पसंद करेंगे.

अरविंद अकेला का पिछला रिलीज गाना

तीन दिन पहले अरविंद अकेला का गाना ‘चढ़ावे बेलपाता’ रिलीज हुआ था जिसे अरविंद के साथ गोल्डी यादव ने लिखा था. वहीं 6 दिन पहले उनका गाना ‘दिल बम बम बम बम बोल’ रिलीज हुआ था जो काफी मस्तीभरा गाना था. 2 जुलाई को अरविंद अकेला का इस साल में आया पहला महादेव गीत रिलीज हुा था जिसका नाम ‘जागी जागी महादेव’ था. अरविंद अकेला के ये सभी गाने जबरदस्त रहे और यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button