August 3, 2025 12:53 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
पंजाब

19 जुलाई को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, व्यापारियों में बड़ी हलचल

जालंधर : महानगर की सबसे बड़ी सभी व फ्रूट मंडी मकसूदा मंडी की नवनियुक्त कमेटी ने मंडी में व्यापारियों व आढ़तियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंडी बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मकसूदां मंडी के प्रधान मोहिंद्रजीत सिंह शैंटी बत्रा और चेयरमैन मोनू पुरी ने बताया कि मंडी में फैली अव्यवस्था मंडी बोर्ड के अफसरों कि लापरवाही का नतीजा है और मंडी में व्यापारियों के साथ धक्केशाही से अवैध वसूली करती है लेकिन सुविधा के नाम पर मंडी बोर्ड की तरफ से मंडी में बैठे व्यापारियों व आढ़तियों के लिए सुविधा के नाम पर शून्य से ऊपर कुछ नहीं है। मकसूदा सब्जी मंडी की आढ़ती एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर मंडी में बढ़ रही अवैध वसूली व गुंडागर्दी के बारे में प्रशासनिक अफसरों को अवगत करवाया और अल्टीमेटम दिया।

प्रधान मोहिंद्रजीत सिंह बत्रा और चेयरमैन मोनू पूरी ने कहा कि व्यापारियों कि परेशानियां दूर काटने के लिए आगे 18 जुलाई तक असामाजिक तत्वों के खिलाफ करवाई नहीं की तो 19 जुलाई को मंडी को सम्पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो आढ़तियों व व्यापारी वर्ग के हक के लिए हर तरह की कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर मोहिंद्रजीत शंटी बत्रा, मोनू पूरी, डिम्पी सचदेवा, प्रवेश कुमार, गोल्डी खालसा, सोनू खालसा, मिंटू भांबरी, सरजू कत्याल, किशन अनेजा, गुलशन मकानी, कमल सचदेवा, भोमी ओबरॉय, शेरा, विश्व ग्रोवर, मंजीत कुमार, रिंकू दुआ, प्रिंस बत्रा, राजिंदर कुमार छोटू, गुरमिंदर सिंह कुक्कू, सन्नी ओबरॉय, सोनू तुली, गोरू तुली, वैभव सचदेवा, पप्पू बलुजा, सुखविंदर भोलू, आशु आहूजा, पवन मदान, जसजीत सिंह, काका, राजू, सिमरन, रोहित शर्मा, सुखदेव सिंह, मदन गिरधर, कमल सचदेवा, हनी कक्कड़, राजू शर्मा, कमल शर्मा, संजीव शर्मा, नरेश कुमार, टैनी, गिरीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button