August 3, 2025 4:27 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुक-रुक हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. राज्य में मंडी जिला मानसून से होने वाली घटनाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है. बारिश के चलते भूस्लखन के कारण सोमवार को चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 12 घंटों तक आवागम पूरी तरह ठप रहा. इससे हाईवे के दोनों ओर गाड़यों की लंबी कतारा लग गई. लोग 12 घंटे तक भूखे प्यासे रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे. फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने हाईवे पर आवागमन बहाल कर दिया है.

मंडी प्रशासन ने सावधानी के साथ गाड़ी चलाने को कहा है. उन्होंने बताया की भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ. जिला प्रशासन हाईवे पर भूस्खलन के चलते बीच-बीच में गाडियों को रोक रही है, ताकि कोई अनहोनी न हो. मनाली-रोहतांग की तरफ जाने वाले टूरिस्ट भी जाम में फंस रहे है. बताया जा रहा लैंड स्लाइड के चलते 192 सड़के पर आवागमन प्रभावित है.

इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से 10 जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चम्बा, कुल्लू, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, यूएनए में बारिश का येलो अलर्ट, जबकि सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आने वाले दिनों में भी प्रदेश की हालत सुधरती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हादसों में 98 लोगों ने गवाई जान

प्रदेश में मानसूनी बारिश के चलते हादसों में 98 लोगों की अपनी जान गवाई है और 35 लोग लापता है. अब तक 178 लोग घायल हुए हैं. मंडी जिले में सबसे ज्यादा 21 लोग की मौत हुई है. अन्य जिलों की बात करें तो कांगड़ा में 14, कुल्लू में 10, चंबा मे 9, हमीरपुर में 8 और बिलासपुर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button