August 5, 2025 7:45 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

‘स्मार्ट मीटर’ ने की लोगों की बत्ती गुल… यहां 200 की जगह आ रहा 15000 का बिजली बिल

मध्य प्रदेश में बिजली विभाग नए मीटर लगा रहा है, जिन्हें ‘स्मार्ट मीटर’ नाम दिया गया है. मगर ये स्मार्ट मीटर लोगों को आर्थिक रूप से जोर का झटका दे रहे हैं. भोपाल, सीहोर से लेकर बुरहानपुर तक बढ़ते बिजली बिल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. यहां तक कि सरकार के मंत्री भी यह स्वीकार कर रहे हैं कि बढ़ते बिजली बिल की शिकायतें उन्हें भी मिल रही हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.

दरअसल, राज्य भर में अब पुराने बिजली मीटर को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. मगर ये स्मार्ट मीटर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं. भोपाल के नारियलखेड़ा में हाल ही में बिजली विभाग ने नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं. मगर यहां भी दर्जनों लोग ऐसे मिले जो बढ़े हुए बिजली बिल से काफी परेशान हैं.

क्या है लोगों की शिकायत?

लोगों का आरोप है कि पहले हमारा बिल 200 से 500 रु. तक आता था, मगर अब खपत वही है लेकिन 5000 से 15000 रुपये तक आ रहा है. दो कमरों के घर में, जिसमें न AC है न कूलर, वहां भी हजारों रुपये का बिल हर महीने आ रहा है. एक शख्स की मां की मौत हो गई, बिल जमा करने में एक दिन की देरी क्या हुई, विभाग ने बिजली ही काट दी.

भोपाल में तो बिजली विभाग में लम्बी-लम्बी कतारें भी लग रही हैं जहां लोग पहुंचे हैं अपना बिजली का बढ़ा हुआ बिल कम करवाने के लिए. सीहोर में तो लोगों ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया. दूसरी तरफ सुरक्षाबलों की निगरानी में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बुरहानपुर में मंगलवार तो कांग्रेस ने शहर बंद का आह्वान किया, जिसका असर भी नजर आया, आम लोगों ने कहा, स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं.

18 लाख स्मार्ट मीटर लगे

बिजली विभाग अब तक पूरे प्रदेश में 18 लाख स्मार्ट मीटर लगा चुका है. 2027 तक 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है. बिजली विभाग के सीनियर PRO मनोज द्विवेदी का कहना है कि कुछ- कुछ जगह हमें शिकायतें मिली थीं, जैसे सागर और विदिशा में, हमने उसका निराकरण किया, स्मार्ट मीटर ठीक काम कर रहा है. अगर कहीं और से कोई शिकायत है तो हम जांच करवाएंगे.

जांच के लिए कहा गया

लगातार आ रही इन शिकायतों को लेकर जब हमने मोहन सरकार में मंत्री लखन पटेल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत तो मुझे भी मिल रही है. मैंने इसकी जांच के लिए भी बोला है. अब सवाल यह है कि जब मंत्री भी स्वयं कह रहे हैं कि बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं तो फिर जरूरत है कि बिजली विभाग उन इलाकों में गंभीरता से जांच करे और लोगों की समस्या का समाधान करे.

Related Articles

Back to top button