August 5, 2025 12:06 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

बिहार में मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी अपनी 20 साल की सत्ता को बचाने के लिए तमाम कोशिशें करते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि चुनाव से पहले वे कई तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. 1 करोड़ रोजगार ऐलान के बाद अब सीएम ने फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. चुनाव से पहले सीएम का ऐलान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सीएम नीतीश ने लिखा कि हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.

चुनाव से पहले हो रही कई घोषणाएं

बिहार में भले ही अभी चुनाव के लिए कुछ महीनों का समय बाकी हो, लेकिन इससे पहले ही तमाम राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए तमाम वादें करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मौजूदा सरकार भी जनता को किसी भी तरह अपने पाले में बनाए रखने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आ रही है. यही कारण है कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने ऐलान किया था कि 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. इसके साथ ही महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान भी किया है. अब बिजली फ्री देने का ऐलान किया गया है. चुनाव से पहले सीएम की ये घोषणाएं खास मानी जा रही हैं.

कब होंगे बिहार में चुनाव

बिहार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में कराए जा सकते हैं. हालांकि अभी प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण का काम जारी है. ये काम पूरा होने के बाद ही चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button