छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट: उत्तर में बाढ़ का खतरा, दक्षिण में मानसून की बढ़ेगी गतिविधि

रायपुर: छत्तीसगढ़ मौसम केंद्र ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ – बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा में कम से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना जताई है.
आज और कल कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
- 17 और 18 जुलाई को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई है. इसके अलावा दूसरे जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- 18 जुलाई को प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. बाकी के क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी.
- 19 जुलाई को एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश
- 20 जुलाई को एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश
- 21 जुलाई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश
- 22 जुलाई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है
पिछले 24 घंटे में कहां कहां बारिश हुई: पिछले 24 घंटे में सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिले में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. रामानुजगंज में 118.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
छत्तीसगढ़ में मानसून: दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 16 जुलाई सुबह 8 बजकर 30 मिनट से एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इससे संबंधित साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र चल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुक रही है. अगले 24 घंटों में इसके दक्षिणी पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए पश्चिम उत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में अबतक कितनी बारिश: छत्तीसगढ़ में अब तक 400.1 मिमी औसत बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 670.9 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 214.8 मिमी बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ के अलग अलग संभागों में बारिश की स्थिति:
सरगुजा संभाग के जिलों में इतनी बारिश:
बलरामपुर: 670.9 मिमी
सूरजपुर: 513.8 मिमी
जशपुर: 518.6 मिमी
सूरजपुर: 513.8 मिमी
कोरिया: 447.2 मिमी
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: 394.8 मिमी
सरगुजा: 309.1 मिमी
बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश:
रायगढ़: 545.6 मिमी
सारंगढ़-बिलाईगढ़: 397.4 मिमी
जांजगीर-चांपा: 539.1 मिमी
कोरबा: 492.1 मिमी
सक्ती: 467.4 मिमी
मुंगेली: 444.8 मिमी
बिलासपुर: 435.3 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 402.7 मिमी
दुर्ग संभाग के जिलों में बारिश:
राजनांदगांव: 331.6 मिमी
दुर्ग: 329.7 मिमी
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: 489.4 मिमी
बेमेतरा: 214.8 मिमी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: 274.4 मिमी
कबीरधाम: 293.1 मिमी
बस्तर संभाग के जिलों में बारिश:
बीजापुर: 452.6 मिमी
बस्तर: 442.5 मिमी
दंतेवाड़ा: 400.4 मिमी
नारायणपुर: 315.7 मिमी
कांकेर: 368.0 मिमी
कोंडागांव: 270.7 मिमी
सुकमा: 234.5 मिमी
रायपुर संभाग के जिलों में बारिश:
रायपुर: 393.0 मिमी
बालोद: 382.9 मिमी
महासमुंद: 371.0 मिमी
गरियाबंद: 327.5 मिमी
धमतरी: 323.0 मिमी
बलौदाबाजार: 411.2 मिमी